भारतीय रेलवे के रेलवे भर्ती बोर्ड ने कई क्षेत्रों में अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल 16,510 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कुछ पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम मौका है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास उस संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021
दक्षिण मध्य रेलवे 4103 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कर रहा है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्तूबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.scr.indianrailways.gov.in) पर जाएं। नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है।
पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021
रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी पूर्वी रेलवे में अपरेंटिस के कुल 3366 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्तूबर से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.rrcer.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है।
पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे में 2226 रिक्तियों के लिए अपरेंटिस भर्ती 2021 की भी घोषणा की थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्तूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (wcr.indianrailways.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है।
पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021
पूर्व मध्य रेलवे ने भी 2206 रिक्त अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.rrcecr.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्तूबर से चल रही है।
उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2021
उत्तर मध्य रेलवे ने भी अपरेंटिस के 1664 रिक्त पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो रही है.