वाराणसी। जिले में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण (मतदाता पुनरीक्षण) के दौरान केंद्रों पर रविवार को 104 बीएलओ नहीं पहुंचे। अधिकारियों के निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले बीएलओ का सात नवंबर का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है। उधर दिन भर चले अभियान में नए मतदाता बनने, मतदाताओं का सत्यापन, ऑनलाइन आवेदन आदि का काम किया गया। कैंटोंमेंट में सर्वाधिक 39, उत्तरी में 33 बीएलओ केंद्रों पर नहीं पहुंचे।
एक नवंबर से शुरू मतदाता पुनरीक्षण के तहत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में 3361 मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया। इसमें हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ ही सुपरवाइजरों द्वारा भ्रमण किया गया। इसमें 104 बीएलओ मौके पर मौजूद नहीं मिले। विशेष अभियान में जहां 4869 लोगों ने नाम जोड़ने के लिए फार्म भरा वहीं 1542 ने नाम हटवाने का भी आवेदन किया। इसके अलावा 890 लोगों ने नाम संशोधन का आवेदन किया जबकि पते में परिवर्तन के लिए 93 लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस दौरान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।