प्रयागराज: यूपी बोर्ड से 2021 में इंटर करने वाले छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक शिक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार विज्ञान वर्ग में 500 में से 372, वाणिज्य 330 और मानविकी वर्ग में 335 अंक पाने वाले और किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं। छात्रवृत्ति में सालाना 10 हजार रुपये मिलेंगे। 2017 से 2020 तक छात्रवृत्ति पाने वाले मेधावी नवीनीकरण के लिए आवेदन करें।
81