हाथरस : क्षेत्र के गांव सिखरा में जिला परिषदीय विद्यालय के रास्ते में पूरे साल पानी भरा रहता है। इस रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। जलभराव होने के कारण उन्हें स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी बार बच्चे गिरकर भीग जाते हैं तो कई बार घायल भी हो जाते हैं। वहीं, जलभराव होने से बीमारियों का भी खतरा मंडराने लगा है।
सिखरा में पूरे साल जलभराव होने के कारण सड़क तालाब बन गई है। गंदे पानी में बदबू भी आने लगी है। पानी में अब मच्छर भी पनप गए हैं। अब ग्रामीणों को उनके बच्चों के बीमार पड़ने का भी भय सता रहा है। ग्रामीणों एवं विद्यालय में तैनात अध्यापकों को कहना है कि इस जलभराव से निजात पाने के लिए उन्होंने प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव से कई बार कहा है।
उन्होंने शीघ्र ही इस रास्ते का टेंडर निकलवाने को कहा था लेकिन, अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्राम पंचायत सचिव सुभाष चंद्र का कहना है कि पंचायत का प्रभार मुझे अभी मिला है। उस रास्ते में जलभराव की समस्या का ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास करके शीघ्र ही निदान किया जाएगा।