बिजनौर। स्कूल आवंटन की प्रतीक्षा में चल रहे विशिष्ट बीटीसी के 99 चयनित शिक्षकों को बुधवार को स्कूल आवंटित हो गए हैं। बीएसए जय करण यादव की उपस्थिति में वरिष्ठता सूची के आधार पर शिक्षकों को स्कूल ऑनलाइन आवंटित किए गए।
विशिष्ट बीटीसी के तहत जिले में 99 शिक्षकों की तैनाती की गई थी। लेकिन तीन महीने से इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित नहीं हो पाए थे। शासन की हरी झंडी मिलने के उपरांत बुधवार को बीएसए जय करण यादव ने शासन से आई 104 स्कूलों की सूची बीएसए कार्यालय पर चस्पा करा दी थी, ताकि स्कूलों को चिह्नित करने में चयनित शिक्षकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिन शिक्षकों को स्कूल आवंटित होने थे, उनकी संख्या 99 थी। स्कूल आवंटन के दौरान सुबह से ही बीएसए कार्यालय पर चयनित शिक्षकों व उनके अभिभावकों का तांता लगा रहा। बीएसए की ओर से शिक्षकों को सभागार में बैठने की व्यवस्था की गई। ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। स्कूल आवंटन में शासन की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार ऑनलाइन ही स्कूलों का आवंटन किया गया। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तकनीकी टीम भी लगाई गई थी। इस मौके पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ लिपिक विरेंद्र कुमार, अरविंद चौहान, नीरज गुप्ता, राकेश कुमार चौहान सहित कई कर्मचारी लगे रहे।