प्रयागराज। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को शंकरगढ़ ब्लॉक के कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। दो स्कूल पर ताला पड़ा मिला जबकि चार स्कूल में बच्चे तो पहुंच गए थे लेकिन सभी शिक्षक नदारद थे। उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय टकटई शंकरगढ़ सुबह क्रमश: 9:02 और 9:07 बजे बंद मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक अभयराज सिंह, सहायक अध्यापक जितेन्द्र जायसवाल अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय आमगोंदर सुबह 9:13 बजे सहायक अध्यापक दयाराम और तीन बजे उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक एए उस्मानी मेडिकल लीव पर थे। सहायक अध्यापक अनूप चंद, शिक्षामित्र कुसुम त्रिपाठी व संगीता सिंह अनुपस्थित रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय आमगोंदर में 10 बजे उपस्थित मिले। सहायक अध्यापक पद्माकर सिंह, वंदना गुप्ता, ऋतु जायसवाल समेत शिक्षक अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय मौहरा में सुबह 9:26 बजे सहायक अध्यापक राजनंदन को छोड़कर सभी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय अभयपुर में सुबह 9:41 बजे तीन बच्चे उपस्थित थे और सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय छिपिया में सुबह 9:48 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था। सात बच्चे मौजूद मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहरिया सुबह 10:07 बजे कोई शिक्षक नहीं मिला। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का नवंबर माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
86