हरपालपुर। विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस शिक्षिका को थाने ले आई। जहां उसने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक पर प्रताड़ित करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
सांडी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला हरपालपुर विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है। गुरूवार को उसने गांव में ही तालाब में कूदकर जान देने का प्रयास किया। पता चलते ही मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसे तालाब से निकाला और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली में शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ित करने और सहायक अध्यापक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।
शिक्षिका को शुक्रवार की सुबह कोतवाली बुलाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शिक्षिका के लंबे समय से स्कूल न आने की बात भी उन्होंने कही।