फतेहपुर। नीति आयोग की सदस्य प्रियंका दुआ ने बुधवार को हसवा ब्लाक के हासिमपुर भेदपुर गांव का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से पीएम, सीएम और डीएम का नाम पूंछा।
बच्चों के सही जवाब देने पर उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने गांव में पीएम आवास के लाभार्थियों से आवास मिलने के बाद उनकी जीवनशैली में आए बदलावों के बारे में जानकारी ली।
हासिमपुर से निकलकर उन्होंने आंबापुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर देखा। इसके बाद थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय देखा और फिर शहर आकर आईटीआई में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली।
इसके बाद पीएम स्वरोजगार कार्यक्रम की लाभार्थी सैलून संचालक श्वेता श्रीवास्तव से मुलाकात कर उनका सैलून देखा। इस दौरान उनके साथ जिला अर्थ संख्याधिकारी जोगेंद्र यादव और बीएसए संजय कुशवाहा मौजूद रहे।