प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक की छात्रा को परेशान करने और असभ्य भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। परेशान छात्र ने इस मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की। जिसके बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने प्रकरण में छात्र को निलंबित करते हुए नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
मामला इविवि के रसायन विभाग का है। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में परास्नातक की एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है। आरोप लगाया है कि विभाग में एमएससी प्रथम वर्ष का एक छात्र पिछले कई दिनों से उसे अनावश्यक रुप से परेशान कर रहा है। अक्सर विवि आते-जाते अभद्र कमेंट करता है।
पहले तो छात्रा ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ गईं तो मामले की शिकायत विवि के चीफ प्रॉक्टर से की गई। शिकायत पर चीफ प्रॉक्टर ने आरोपित छात्र को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निलंबित करने के साथ कारण बताओ नोटिस भी भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि यह कृत्य घोर अपराध की श्रेणी में आता है। आरोपी को अभिभावक के साथ 30 नवंबर को अपराह्न एक से दो बजे के बीच चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संवाद