फिरोजाबाद। प्राथमिक विद्यालय, नगला पचिया में शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका के साथ मारपीट कर दी। हंगामा देखकर विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं भी बाहर आ गए। हंगामे की सूचना पर अभिभावकों की भीड़ जुट गई। मामला बढ़ता देखकर नगर शिक्षाधिकारी पुलिस फोर्स को लेकर विद्यालय पहुंचे। पुलिस ने मामला शांत कराया। बीएसए ने मामले की रिपोर्ट नगर शिक्षाधिकारी से तलब की है।
विगत अक्तूबर 2019 में तत्कालीन प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव को मिड-डे मील में गबन करने के आरोप में तत्कालीन बीएसए अरविंद पाठक ने निलंबित कर दिया था। कार्रवाई करते हुए उन्हें प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनाती दी थी। वहीं नगला पचिया में तैनात सहायक अध्यापिका ज्योति गुप्ता को प्रभारी प्रधानाध्यापिका की जिम्मेदारी सौंपी थी। सोमवार सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षामित्र राजीव शर्मा अपने-अपने कक्ष में बच्चों को पढ़ा रहे थे।
तभी शिक्षिका सुनीता यादव प्राइमरी विद्यालय नगला पचिया पहुंची और गालीगलौज करने लगी। विरोध पर शिक्षिका ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका की पिटाई कर दी। विद्यालय में हंगामा देखकर विद्यार्थी डर गए और कक्षाओं से बाहर आ गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर शिक्षामित्र राजीव शर्मा, रसोइया और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बचाया।
सूचना पर नगर शिक्षाधिकारी विजय कुमार सिंह, सुहागनगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। नगर शिक्षाधिकारी के निर्देश पर शिक्षिका को विद्यालय से बाहर भेजा गया। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि मामला गंभीर है। नगर शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।