प्रयागराज: अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले से आए बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का स्कूल आवंटन मंगलवार को हुआ। शिक्षकों ने स्वयं ऑनलाइन स्कूलों का विकल्प भरा और उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पदस्थापन आदेश जारी कर दिया। कुल 22 शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है। इनमें 11 पुरुष व 11 महिला हैं। इससे पहले 13 अक्तूबर को प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का पदस्थापन हुआ था। ये शिक्षक 17 फरवरी को ट्रांसफर होकर आए थे और साढ़े आठ महीने बाद स्कूल आवंटित हो सका है।
118
previous post