नौगढ़: विकासखंड के माध्यमिक विद्यालय गोला बाद में डुप्लीकेट शिक्षक को पढ़ाने की शिकायत ग्रामीणों ने फोन कर जिलाधिकारी संजीव सिंह से की। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल में ए आर पी जांच करने पहुंचे तो हेड मास्टर गायब रहे वहीं एक डुप्लीकेट शिक्षक बच्चों को पढ़ाते दिखे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक ने पढ़ाने को कहा है एबीएसए ने हेडमास्टर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा।
ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से हेड मास्टर घर पर रहते हैं और अपने बदले दुबलीकेट शिक्षक से बच्चों को पढ़ावाते है।
एबीएसए के द्वारा शिक्षकों की नकेल कसने की बात भी पिछड़े ब्लॉक नौगढ़ में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां हेड मास्टर साहब सहायक अध्यापक शिक्षामित्र बिना अवकाश स्वीकृत कराये एबीएसए के निरीक्षण में स्कूल से गायब मिल रहे हैं मंगलवार को माध्यमिक विद्यालय गोला बाद में एक डुप्लीकेट अध्यापक के पढ़ाने का मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा गांव के लोगों ने शिकायत किया है कि हेड मास्टर स्कूल नहीं जाते हैं उनकी फर्जी हस्ताक्षर बनाए जाते हैं ए आर पी हंस लाल के द्वारा जांच के दौरान उनके स्थान पर विकास यादव नाम का डुप्लीकेट टीचर पढ़ाते हुए मिले पता चला कि हेड मास्टर काफी दिनों से अपनी जगह दूसरे व्यक्ति को पढ़ाने के लिए रखा था
15 दिन पर तो स्कूल जाते हैं और उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। डीएम तक इसकी शिकायत पहुंची तो उस मामले की जांच की गई शिकायत के सही मिलने पर नोटिस दिया गया।
एबीएसए अवधेश नारायण सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है आरोप सही निकला तो हेड मास्टर को निलंबित करके उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी : सत्येंद्र सिंह बीएसए