गोरखपुर: पूरे प्रदेश में डीवीडी के जरिए ड्रेस आदि सामग्री के लिए आई धनराशि बसिक शिक्षकों के लिए परेशानी सबब बन गई है। सरकार ने सीधे इन्हें खातों में भेजने का दावा किया है। लेकिन जिन छात्र छात्राओं के अभिभावक के खाते में धनराशि नहीं आई है वह शिक्षकों को फोन पर फोन मिला रहे हैं। शिक्षकों की माने तो शनिवार तक कई फोन आ चुके हैं। तो कई अभिभावक स्कूल आकर पूछताछ कर रहे हैं। इनका एक ही सवाल होता है कि हमारे खाते में रकम क्यों नहीं आई। शिक्षक उन्हें समझाते समझाते परेशान है कि एक-दो दिन में धनराज पहुंच जाएगी। लेकिन कुछ जिद पर अड़ जाते हैं कुछ अभी आप तो कहते हैं कि आपने बच्चे का नाम भेजा भी या नहीं।
123
previous post