वाराणसी। :टीजीटी परीक्षाफल घोषित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र न मिलने पर सफल अभ्यर्थियों ने डीआईओएस कार्यालय पर सोमवार की सुबह हंगामा किया। अभ्यर्थी कॉलेजों से नियुक्ति पत्र मिलने में देरी का कारण जानना चाहते थे। अफसरों ने उन्हें शांत कराया और धैर्य रखने को कहा। बताया कि बोर्ड की तरफ से अभी लिखित सूचना नहीं आ सकी है। इसका इंतजार हो रहा है।सोमवार की सुबह ही लगभग 100 अभ्यर्थी कार्यालय पर जुट गए। कार्यालय खुलते ही उन्होंने संबंधित पटल के लिपिकों और अफसरों से सवाल पूछे। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजल्ट में वह सफल घोषित हो चुके हैं। उन्हें अलॉट विद्यालयों की लिस्ट भी जारी हो गयी है लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले। इस बारे में विद्यालय कह रहे हैं कि उन्हें विभाग की चिट्ठी नहीं मिली है। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. शिवकुमार दुबे ने सभी अभ्यर्थियों को शांत कराया। बताया कि छुट्टी की वजह से कार्यालयों में सूची नहीं आई है। इसके आते ही संबंधित विद्यालयों को पत्र भेज दिए जाएंगे।
91