प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) विषय के चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता की जांच के उपरांत ही उन्हें आवंटित संस्था में नियुक्ति पत्र निर्गत कर कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। बोर्ड ने इसको लेकर डीआइओएस को निर्देश दिए हैं। डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर गठित जांच समिति के समक्ष शैक्षिक अर्हता की जांच के लिए विषयवार तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत 16 नवंबर को हिंदी, गृह विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, गणित एवं वाणिज्य, 17 नवंबर को अंग्रेजी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, उर्दू एवं कृषि, 22 नवंबर को गत 16 नवंबर को साक्षात्कार से छूटे अभ्यर्थियों तथा 23 नवंबर को 17 नवंबर को साक्षात्कार से छूटे अभ्यर्थियों के शैक्षिक अर्हता की जांच की जाएगी।
107
previous post