लखनऊ: प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। वैट की नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी। यह दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल व डीजल और सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के स्तर के इक्साइज ड्यूटी घटाए जाने का फैसला गुरुवार से ही लागू हो गया। इससे कीमतों में कमी आ गई है।
अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-5 सन् 2008) की उप धारा (चार) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके नई अधिसूचना जारी करते हुए दरों में बदलाव किया। यह अधिसूचना पांच नवंबर से प्रभावी होगी। इसमें राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर की दर 19.36 प्रतिशत या 14.85 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। इसी तरह डीजल पर 17.08 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। यह दरें लागू हो जाने के बाद शुक्रवार से यूपी में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की कमी हो जाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का फैसला किया था। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी हो गया है। प्रदेश सरकार के स्तर से वैट की दरों में कमी के बाद आम जनता को और राहत मिल सकेगी।
6696 अभ्यर्थियों को दिवाली पर नहीं मिला नियुक्ति पत्र
प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसिलिंग में शामिल 6696 अभ्यर्थियों को चार महीने बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 29 अक्तूबर को सभी बीएसए को पत्र जारी कर दो नवंबर को पदस्थापन के निर्देश दिए थे।
इसके लिए एक नवंबर तक शिक्षकों की सूची ऑनलाइन सत्यापित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद चार महीने से तैनाती का इंतजार कर रहे शिक्षकों में उम्मीद जगी थी। लेकिन तय तिथि तक तमाम जनपदों के बीएसए सही तरीके से सूची सत्यापित नहीं कर सके। इसके कारण पदस्थापन टालना पड़ गया। अब कब पदस्थापन होगा किसी को पता नहीं।
गौरतलब है कि इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सभी जिलों में जून के अंत में हुई थी। 30 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना था। जिसका प्रसारण हर जिले में होना था। जिलों में मंत्री, सांसद और विधायकों को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करना था। लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका है।