उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के प्रवेश पत्र शुक्रवार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिाकारी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। यह परीक्षा सूबे के सभी जिलों में बनाए गए 2554 केंद्रों पर संपन्न होगी। जिले में यह परीक्षा 183 केंद्रों पर संपन्न होगी।
28 नवंबर को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा संपन्न होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 12,91,628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73,552 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा के सूबे के सभी 75 जनपदों में संपन्न होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सूबे के 2554 केंद्रों पर संपन्न होगी, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 1747 केंद्र बनाए गए हैं।
प्रवेश पत्र वेबसाइट अपलोड
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)2021 के प्रवेश पत्र शुक्रवार दोपहर में वेबसाइट पर अपलोड हो गए। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट- http//updeled.gov.in पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।