प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में केवल एक दिन का समय बचा है। बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म और कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण की आखिरी तारीख 22 अक्तूबर को आठ नवंबर तक बढ़ा दी थी। इससे पहले अंतिम तिथि 19 अक्तूबर थी, लेकिन इस तिथि तक मिले ऑनलाइन आवेदन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या पिछले साले से लगभग पांच लाख कम थी। इसके चलते 8 नवंबर तक तिथि बढ़ाई गई थी। 9 से 14 नवंबर तक छात्र-छात्राओं के विवरण जांचकर उसे अपडेट करने का अवसर प्रधानाचार्यों को मिलेगा। इस दौरान किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। उसके बाद प्रधानाचार्य पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 18 नवंबर तक भेजेंगे। 19 अक्तूबर तक हाईस्कूल के लिए 27.70 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था जिनमें लगभग 14 हजार प्राइवेट छात्र थे। वहीं कक्षा 9 में 31.14 लाख और 11 में 26.04 लाख बच्चों ने अग्रिम पंजीकरण कराया था।
112