यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 में प्रोन्नत छात्रों को अंकसुधार का एक और मौका दिया है। अंकसुधार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को छोड़कर वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षा के समस्त श्रेणियों के परीक्षार्थियों उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण/ प्रोन्नत/ अनुपस्थित परीक्षार्थी एक अथवा एक से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हें अंक सुधार परीक्षा का एक अतिरिक्त नि:शुल्क अवसर दिया है
यूपी बोर्ड के सचिव डॉ. दिव्य कांत शुक्ल ने बताया कि 16 नवंबर को घोषित अंकसुधार परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पुन: अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। परिषद की वेबसाइट पर वर्ष 2021 की अंकसुधार परीक्षा का परिणाम अपलोड है। इसमें अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी यथास्थिति कक्षा 10 एवं 12 में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भर दें।
कक्षा दस में उत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी कक्षा-11 में अपना अग्रिम पंजीकरण निर्धारित तिथि 20 नवंबर 2021 तक अवश्य करा लें। वर्ष 2022 की कक्षा 10 एवं 12 में सम्मिलित होने वाले वे परीक्षार्थी जो अक्तूबर/ नवंबर 2021 में आयोजित अंक सुधार परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं, वे पुन: आवेदन कर सकते हैं।