प्रयागराज : यूपी बोर्ड के नौवीं, दसवीं, 11 वीं और 12 वीं के संस्थागत विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परिक्षाओं के परिणाम हर हाल में तीन दिसबंर तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएं। इस बाबत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। यदि किसी विद्यालय की ओर से परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जाते हैं तो इसके लिए सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तरदायी होंगे।
यूपी बोर्ड ने 14 अगस्त को एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक नौवीं, दसवीं की लिखित अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 11 और 12 वीं की लिखित और प्रयोगात्मक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा नवंबर के तृतीय सप्ताह में निर्धारित थीं। कैलेंडर के मुताबिक अब तक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन हो चुका होगा। ऐसे में नौवीं और दसवीं के संस्थागत विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और 11 व 12 वीं की अर्द्धवार्षिक के लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने हैं। यह काम हर हाल में तीन दिसंबर तक पूरा करना है।