वाराणसी : प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। डीएलएड (बीटीसी) यानी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में बची हुई सीटों पर अभ्यर्थियों को सीधा प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आठ से 13 नवंबर तक चलेगी। प्राइमरी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण की चाहत रखने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है।वाराणसी में डीएलएड के लिए दो सरकारी सहित कुल 30 प्रतिष्ठान हैं। इनमें सारनाथ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और एलटी कॉलेज स्थित कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन सरकारी हैं। इनके अलावा 28 प्रतिष्ठान निजी हैं। डीएलएड में पिछले दिनों ऑनलाइन एडमिशन होने के बाद लगभग आधी सीटें खाली रह गई हैं। खाली सीटों को त्वरित गति से भरने के लिए प्रदेश शासन के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की तरफ से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को पत्र लिखा गया है।
शासन के निर्देश के अनुसार आठ से 13 नवंबर तक सभी संस्थानों में डीएलएड के लिए आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन वही कर सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में इसके लिए फार्म भरे हों। इनके अलावा किसी कारणवश ऑनलाइन काउंसिलिंग छोड़ने वालों और इच्छित संस्थान में प्रवेश न मिलने के कारण एडमिशन न लेने वाले अभ्यर्थियों को शासन की तरफ से एक और मौका दिया गया है। सुबह 10 से शाम चार बजे तक आवेदन लिए जाने के बाद मेरिट सूची तैयार होगी और इसके आधार पर काउंसिलिंग के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थानों में सीधा प्रवेश दिया जाएगा।