उत्तर प्रदेश में होमगार्ड सिपाही कानून व्यवस्था से लेकर कई अहम कार्यों में शामिल होकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हैं। इन सिपाहियों की एक बड़ी संख्या यूपी पुलिस के साथ सहयोगी फोर्स की तरह कार्य करती दिखाई देती है। लेकिन अब होमगार्ड विभाग में इन स्वयंसेवकों की खासा कमी महसूस की जा रही है, जिसके चलते यूपीएचजी लगभग 30 हजार होमगार्डों की भर्ती कराए जाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक विभाग में इन सिपाहियों की बड़ी संख्या में रिक्तियां बनी हुई हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए यूपी होमगार्ड विभाग ने राज्य सरकार को भर्ती कराए जाने का प्रस्ताव भी भेज दिया है। प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद इन पदों में जल्दी ही भर्ती आमंत्रित की जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर माह के अंत तक इन पदों पर भारी संख्या में भर्ती आयोजित की जा सकती है।
जानिए क्या होता है होमगार्ड भर्ती का सिलेक्शन प्रॉसेस
यूपीएचजी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के इन स्टेप्स से होकर गुजरना होगा। जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड, शारीरक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार, स्वास्थ्य परीक्षण व प्रमाणपत्र सत्यापन प्रॉसेस से होकर गुजरना पड़ सकता है। हालांकि इस संबंध में और अधिक पुख्ता जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने तक का इंतजार करना होगा। संभव है विभाग के जरिए इए प्रक्रिया में कोई बदलाव भी किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण में किन-किन बीमारियों की कराई जाएगी जांच
यूपी होमगार्ड विभाग की ओर से जल्द ही आयोजित की जाने वाली होमगार्ड भर्ती में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा को पार लेंगे। ऐसे सभी उम्मीदवारों की स्वास्थ्य परीक्षण की भी जांच कराई जाएगी। इस परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों की ऊंचाई, सीने की माप (केवल पुरुष उम्मीदवारों की), फ्लैट फुट, कलर ब्लैंडनेस जैसी अन्य बीमारियों की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी से कराया जाएगा।