मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नवचयनित 58189 पंचायत सहायकों को दिसंबर तक प्रशिक्षण देकर पंचायती व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। इसके अंतर्गत चार मंडलों बरेली, झांसी, आजमगढ़ व बस्ती के 12048 पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें 1292 पंचायत सहायकों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा की देखरेख में राज्य स्तर पर विभागीय रिसोर्स पर्सन के माध्यम से सामान्य एवं तकनीकी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायत सहायकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) व बीएमजीएफ द्वारा वित्तपोषित संस्था सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से यह शुरू किया गया है। इसका मकसद पंचायत सहायकों को उनसे संबंधित कामों की उपयोगी जानकारी मिल सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत नवचयनित पंचायत सहायक एक सुलभ सहयोगी कर्मी के रूप में जन-सामान्य की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।