यूपी पुलिस के उप-निरीक्षक (SI), प्लाटून कमांडर एवं पीएसी व अग्निशमन अधिकारी द्वितीय पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में कुल 9,534 पदों पर नए जवानों को शामिल होने का मौका मिलेगा। भर्ती बोर्ड के जरिए 12 नवंबर से इसके लिखित परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत कर दी जाएगी। यह प्रतियोगी एग्जाम तीन अलग-अलग चरणों में पूरी कराई जानी है। पहले फेज में जिन भी अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें इस बारे में परीक्षा से 10 दिन पहले ही सूचित किए जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं
सिलेबस को लेकर कन्फ्यूजन न पाले अभ्यर्थी
यूपीपीआरपीबी द्वारा 3 नवंबर को एक आधिकारिक नोटिस जारी की गई है। इस अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि 2 नवंबर 2021 को उपलब्ध कराए गए प्रैक्टिस सेट के सिलेबस को लेकर कतिपय भ्रमित न हो। जानकारी के लिए बता दें कि यह मॉक टेस्ट केवल एग्जाम की प्रैक्टिस मात्र हैं। जबकि 9,534 पदों की इस भर्ती का सिलबस पूर्व की भांति ही निर्धारित है। इसमें किसी तरह भी तरह का कोई संशोधन या परिवर्तन नहीं किया गया है।