उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पुलिस (ASI) के लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही होने वाली है। इस प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी सभी आधारभूत व जरुरी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस संबंध में यूपीपीआरपीबी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऑफिशियल सूचना साझा की है। इस आधिकारिक अधिसूचना में परीक्षा में पूछा जाने वाला सिलेबस,, परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों का मूल्यांकन, जैसे सभी जरुरी बातें साझा की गई हैं। इस एग्जाम के प्रवेश पत्र माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी किए जाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
एग्जाम में कैसे जांचा जाएगा स्टूडेंट्स का आई.क्यू लेवल
यूपी पुलिस की असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के पदों पर होने वाली इस भर्ती के एग्जाम में 400 अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इस एग्जाम के माध्यम से उम्मीदवारों को आई.क्यू लेवल भी परखा जाएगा। इसके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा में दिशा ज्ञान परीक्षण, वेन-आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण, समय क्रम परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना जैसे कई महत्वपूर्ण टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे।