उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 9,534 पदों पर हो रही भर्ती के अलावा जल्द ही एक बार फिर से बंपर बहाली निकल सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के खाली पड़े 25,000 से अधिक पदों पर भी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
पुलिस विभाग में कितनी सीटें हैं खाली :
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इस वक्त तकरीबन एक लाख पद खाली हैं और खाली पड़े इन पदों में लगभग 30 हजार पद कॉन्स्टेबल के हैं। इन 30 हजार पदों में पांच हजार पद खेल व मृतक आश्रित कोटे के हैं। इस तरह राज्य में लगभग 25 हजार पद केवल कॉन्स्टेबल के खाली हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इन्हें भरने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
229