उत्तर प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9,534 पदों के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच प्रदेश के 13 जनपदों के कुल 92 परीक्षा केंद्रों में तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे, दूसरी पाली में सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 और तीसरी पाली में दोपहर चार से शाम छह बजे तक होगी। इस भर्ती में करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
कब आएंगे एडमिट कार्ड
एक नवंबर 2021 को पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है। इस नोटिफिकेशन में बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों और पालियों के साथ ही ये बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने ये भी सलाह दी है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।
105