उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उप-निरीक्षक, नागरिक पुलिस के 9,027, प्लाटून कमांडर पी.ए.सी. के 484 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 समेत कुल 9,534 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हो रही है जो दो दिसंबर तक चलेग। अनुमान है कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नौ नवंबर 2021 तक जारी कर दिए जाएंगे। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन लिखित परीक्षा हेतु संबंधित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पंजीकरण पोर्टल पर तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में 12 से 17 नवंबर 2021 को पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड नौ नवंबर 2021 तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रवेश पत्र से जुड़ी अन्य आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि यूपी एसआई एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बचे हुए समय में अपने एग्जाम की तैयारी को और भी पक्का बनाना चाहते हैं
कैसे डाउनलोड करेंगे एडमिट कार्ड
पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र से जुड़ी जानकारी उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आई.डी व मोबाइल नंबर पर एग्जाम से 3 दिन पहले दे दी जाएगी।
अभ्यर्थियों को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ वाले एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
जहां यूपीएसआई भर्ती का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, व संबंधित अन्य मांगी गई जानकारी को पूर्णरूप से दर्ज करना होगा।
विंडो में मांगी जाने वाली समस्त जानकारियों को जांच कर भरने के पश्चात कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
संबंधित डिटेल को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड मिल जाएगा, जिसे उम्मीदवार आसानी से प्रिन्ट कर सकते हैं। साथ ही पीडीएफ में सुरक्षित भी कर सकते हैं
94