उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य में सब-इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन दि्वतीय अधिकारी के 9,534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा की जा चुकी है। इस लिखित परीक्षा की शुरुआत दिवाली बाद 12 नवंबर से होगी और दो दिसंबर 2021 तक परीक्षाएं चलेंगी। यूपी एसआई का एग्जाम तीन शिफ्टों में सुबह 9-11 बजे, 12.30- 2.30 बजे और शाम चार से छह बजे तक कराया जाएगा। परीक्षा किस जिले में है इसकी सूचना परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले और परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी की जाएगी।
क्या है आधार कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बात
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत पहचान पत्र ले जाना आवश्यक होता है। पिछली कई परीक्षाओं में आधार कार्ड के ई-प्रिन्ट को ले जाने उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी जिस कारण परीक्षा के समय उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस बार भर्ती बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मूल आधार के साथ-साथ आई.डी के तौर पर आधार कार्ड का ई-प्रिन्ट ले जाने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। यानि ई-प्रिन्ट ले जाने पर केंद्र में प्रवेश पर कोई प्रतिबद्धता नहीं होगी लेकिन उनके पास मूल आधार कार्ड होना चाहिए।
96