उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आयोजित की जाने वाली उप-निरीक्षक (SI) के हजारों पदों की भर्ती के पहले चरण के अंतगर्त होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। फेज फर्स्ट में जिन अभ्यर्थियों को बुलाया जाना है उन्हें इन एग्जाम सेंटर्स की जानकारी भी आवेदन फार्म में रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर पर साझा की जा रही है। इसके अतिरिक्त यूपीपीआरपीबी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रैक्टिस एग्जाम भी उपलब्ध करा रहा है। इस फ्री मॉक टेस्ट की मदद से अभ्यर्थी एग्जाम पैटर्न, ऑनलाइन एग्जाम विंडो इंटरफ़ेस पर परीक्षा देने आदि का अभ्यास कर सकेंगे। इस निशुल्क मॉक टेस्ट को ज्वॉइन करने के लिए उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा, जहां उन्हें परीक्षा अभ्यास से जुड़ा एक एक्टिवेटेड लिंक मिल जाएगा।
122