यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के तीन फेजों की अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस तिथि को और किसी शहर में है। यूपीपीआरपीबी ने नोटिस जारी कहा है कि परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच तीन चरणों में होगी। पहला चरण 12 से 17 नवंबर, दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर और तीसरा चरण 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी। अगर किसी तकनीकी समस्या से परीक्षा तिथि या पाली में किसी केंद्र पर आयोजित नहीं हो पाती है तो ऐसे केंद्र की परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को
✅ परीक्षा तिथि व शहर की डिटेल चेक करें
👉फेज-1 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
👉फेज-2 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
👉फेज-3 के अन्तर्गत अभ्यर्थीवार आवंटित तिथि व शहर का विवरण ।
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनकी एग्जाम डेट से तीन-तीन दिन पहले जारी होंगे। यानी तीन दिन पहले ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की सही जानकारी पता चल सकेगी।
इस भर्ती के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा से यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ अपना एडमिट कार्ड व ऑरिजनल फोटो आईडी व उसकी फोटोकॉपी जरूर साथ लाएं।
इसके अलावा बोर्ड ने एक बार फिर नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को बताया है कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ईक्यू परसेंटाइल मेथड ( equi percentile method ) से दिए जाएंगे