यूपी बोर्ड के अशासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आयोग से चयनित टीजीटी शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच बीते सप्ताह दो टीमों ने किया था।
प्रमाण-पत्रों की जांच कराये शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का वितरण की कई दिनों से कर रहे थे। प्रतिदिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर वितरण के बारे में जानकारी ले रहे थे।शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने दोपहर बाद नियुक्ति पत्र अपने हाथों से शिक्षक अभ्यर्थियों को दिया। इनमें अधिकांश शिक्षक गणित, जीव विज्ञान, ऊर्दू, हिन्दी, शारीरिक शिक्षा आदि विषयों के अभ्यर्थी शामिल रहे। नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में सुनील कुमार, दिवाकर मिश्र, अशीष कुमार तिवारी, निशा सिंह, नीतू सिंह, राजेश कुमार मिश्र, अनिल कुमार त्रिपाठी समेत विभिन्न विषयों के करीब 70 शिक्षक शामिल रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र तैयार हो रहे हैं। जिनके नियुक्ति पत्र तैयार हैं, उनको दे दिया गया है। बाकी बचे अभ्यर्थियों को भी शीघ्र नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा। प्रमाण पत्रों की जांच में पात्र मिले अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र से वंचित नहीं होंगे। किसी कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी। नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय भारत सिंह, जिलामंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी, आय-व्यय निरीक्षक अभिषेक पांडेय, वरिष्ठ लिपिक स्वदेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।