उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रोग्रामर ग्रेड-2, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और सिस्टम मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 1 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के 3 पद और औद्योगिक विकास विभाग में मैनेजर (सिस्टम) के 1 पद पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 3 दिसंबर तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और सिस्टम मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, प्रोग्रामर श्रेणी-2 के पदों के लिए आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा। वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो यह पदों के हिसाब से अलग अलग मांगी गई है। अभ्यर्थी इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी :
प्रोग्रामर ग्रेड-2 के पद पर चयनीत होने वाले अभ्यर्थियों को (9300-34800 रुपये – ग्रेड पे- 4600 मैट्रिक्स लेवल-7) के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को (5,200 से 20,200 रुपये – ग्रेड पे- 2800 मैट्रिक्स लेवल-5) के अनुसार और औद्योगिक विकास विभाग में मैनेजर (सिस्टम) के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को (15,600 से 39,100 रुपये- ग्रेड पे- 5,400) के अनुसार सैलरी मिलेगी।
क्या होगी चयन प्रक्रिया :
प्रोग्रामर ग्रेड-2 एवं प्रबन्धक (सिस्टम) पद पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर तथा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी टंकण में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर होगा। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि तथा केन्द्र की सूचना ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी।
108
previous post