उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 28 नंवबर को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन में अब बेहद ही कम समय बचा है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। 28 नंवबर को 2 शिफ्ट्स में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में तकरीबन 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। UPTET 2021 के लिए अभ्यर्थियों से 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे।
60 फीसदी मार्क्स लाने पर हो जाएंगे पास :
UPTET के दोनों पेपर्स में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कट – ऑफ स्कोर के रूप में 60 प्रतिशत यानी 90 अंक लाना होगा। इसके अलावा OBC तथा अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक प्राप्त करना होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कुछ ऐसे प्रश्नों को नीचे दिया गया है, जो इस परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।
अक्सर पूछे जाते हैं इस तरह के प्रश्न :
Q.1 बालक के विकास पर सबसे अधिक किसका प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : परिवार, समाज और विद्यालय
Q.2 बालक के व्यवहार का अध्ययन किस विधि में संभव नहीं होता?
उत्तर : प्रश्नावली विधि
Q.3 बालक के व्यवहार में परिवर्तन के लिए किस व्यवहार अध्ययन की किस विधि का सहारा लिया जाता है?
उत्तर : उपचारात्मक विधि
Q.4 उत्तर प्रदेश के किस जिले को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है?
उत्तर : कानपुर
Q.5 कौन सा मानव पर्यावरण का विध्वंसक माना जाता है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी मानव
Q.6 100 तथा 300 के मध्य कितनी संख्या 7 से विभाजित हो सकती है?
उत्तर : 28
Q.7 कौन सी विधा ने मानव को सामूहिक जीवन प्रदान किया?
उत्तर : पशुपालन
Q.8 रवि और अली की कुल आयु, अली तथा जॉन की कुल आयु से 10 वर्ष अधिक है, जॉन रवि से कितने वर्ष छोटा है?
उत्तर : 10
Q.9 खेती की सर्वाधिक पुरातन प्रणाली है?
उत्तर : झूम कृषि
Q.10 जो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जोड़कर नया शब्द बनाते हैं उसे क्या कहते हैं?
उत्तर : प्रतयय