UPTET 2021 : आगामी 28 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के संबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार करना महंगा पड़ सकता है। शासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कराई जाएगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने डीजीपी मुकुल गोयल को पत्र लिखकर शांतिपूर्ण ढंग से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता प्रबंध करने का अनुरोध किया है। परीक्षा की पुख्ता निगरानी होगी।
यूपीटीईटी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज
यूपीटीईटी की तैयारियों को लेकर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सभी कमिश्नर, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआईओएस को बुधवार को इस संबंध में सूचना भेजी गई। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में 12:30 से 2:30 बजे तक समीक्षा की जाएगी।
परीक्षार्थी ध्यान रखें-
- टेस्ट बुकलेट व ओएमआर शीट पर समान टेस्ट बुकलेट कोड अंकित हो
- अपने साथ लेकर जाएं प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या किसी भी सेमिस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति
- अपनी आवंटित सीट पर बैठें। अन्य जगह बैठने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।
- परीक्षा शुरू होने के बाद यदि केन्द्र पर पहुंचे तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने साथ एक क्लिपबोर्ड लेकर आएं जिस पर कुछ न लिखा हो।
परीक्षा केन्द्रों के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू की जाएगी। इस परिधि में परीक्षा से संबंधित लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट 24 से 26 नवम्बर तक जिलों को प्राप्त कराई जाएंगी जिसे कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाएगी। हर पाली के लिए अलग-अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे। पेपर शुरू करने से पांच मिनट पहले टेस्ट बुकलेट की सील तोड़ी जाएगी।