केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET), इन दोनों परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। UPTET 28 नंवबर को और CTET 16 दिसंबर से 13जनवरी के बीच आयोजित की जानी है। ये दोनों परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक हैं और इनमें शामिल होकर हर साल लाखों अभ्यर्थी अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं। अगर आपने भी इन शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन किया है,
CTET और UPTET में हुआ है यह महत्वपूर्ण बदलाव :
इस साल होने वाली CTET और UPTET में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। CTET परीक्षा की डिग्री को इस बार जहाँ पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है,वहीं CBSE ने CTETमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में भी थोड़ा बदलाव किया है और इसमें अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। CTETका आयोजन भी अब ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा। साथ ही UPBEB ने भी UPTET में अहम बदलाव किया है और CTETकी तर्ज पर अब UPTET की भी डिग्री को अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है।
कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड :
28 नवंबर को आयोजित होने वाली UPTET के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। वहीं, 16 दिसंबर से शुरू हो रही CTET के एडमिट कार्ड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो सामने नहीं आई है,लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसका एडमिट कार्ड इसी महीने के आखिरी तक जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इनसे संबंधित जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।