प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 28 नवंबर को कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एक-दो दिन में पूरा हो सकेगा। अधिकांश जिलों ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूची उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय को भेज दी है। हालांकि कुछ जिलों में यह काम अभी पूरा नहीं हो सका है। परीक्षा केंद्रों की सूची न भेजने वालों में प्रयागराज, आजमगढ़, अयोध्या, बरेली, जौनपुर सहित करीब 10 जिले शामिल हैैं।
परीक्षा केंद्र निर्धारण की सूची भेजने के लिए दो दिन का मिला समय
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसके लिए 21 लाख 62 हजार, 287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 8,10,201 अभ्यर्थी ऐसे हैैं, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। पीएनपी इसी अनुरूप परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था कर रहा है। जिन जिलों ने परीक्षा केंद्र निर्धारित कर सूची नहीं भेजी है, उन्हें दो दिन के भीतर यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैैं।
आवेदन तिथि एक दिन बढ़ाने से परीक्षा केंद्र निर्धारण पर पड़़ा असर
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसमें हाई कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने के आदेश के बाद आवेदन की तिथि एक दिन बढ़ाई गई थी। इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण पर असर पड़ा।
17 नवंबर को वेबसाइट पर प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे
फिलहाल, तैयारियों के क्रम में परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के प्रबंध केंद्रों पर किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किए जाने के बाद वेबसाइट पर प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेशपत्र जारी करने की तिथि 17 नवंबर निर्धारित है। तैयारियां इस तरह की जा रही हैैं कि तय तिथि पर परीक्षा और उसका परिणाम घोषित कर दिया जाए।