राठ (हमीरपुर) : राठ कस्बे के बीएनवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरेशचंद्र को लखनऊ की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। कालेज के ही प्रवक्ता सुघर सिंह ने वेतनवृद्धि के बदले प्रधानाचार्य के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिले में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की मदद से इस वर्ष पांचवां मामला पकड़ा गया है।
132
previous post