प्रयागराज। प्रश्नपत्र की छपाई का काम प्रदेश के बाहर होता है। विश्वासपात्र और अच्छे निजी प्रिंटिंग प्रेस गोपनीयता का खास ध्यान रखते हैं। यूपी-टीईटी 2021 का प्रश्नपत्र छापने वाले आरएसएम फिनसर्व की तरह चार अलग प्रेस में पेपर नहीं छपवाते। अच्छी छवि के प्रेस में जाने से पहले अधिकारियों तक की जांच होती है और कोई मोबाइल वगैरह लेकर अंदर नहीं जा सकता। उनके यहां काम करने वाले स्टाफ की भी सुबह-शाम नियमित जांच होती है ताकि किसी कीमत पर गोपनीयता भंग न होने पाए।
128