शाहजहांपुर। प्राथमिक स्कूल नथुवापुर में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। किसी तरह से स्वास्थ्य टीम के सदस्यों, स्कूल स्टाफ और बच्चों ने एक कमरे में बंद होकर खुद को बचाया।
बुधवार को प्राथमिक स्कूल नथुवापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया था। स्वास्थ्यकर्मी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। किसी तरह बचते हुए स्वास्थ्य टीम, विद्यालय स्टाफ और बच्चे एक कमरे में बंद हो गए। 30 मिनट तक सभी लोग अंदर ही रहे। इस बीच मधुमक्खियों ने एक कुत्ते को भी घायल कर दिया। रसोइया को तीन-चार जगह काटा।
स्वास्थ्यकर्मी सुदीप शुक्ला ने बताया कि स्कूल परिसर में ही पाकड़ के पेड़ हैं। एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। जो बुधवार को किसी तरह टूट गया। पेड़ के नीचे बैठे कुत्ते को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। बहुत सी मधुमक्खियां स्कूल परिसर में मंडराने लगी। जिन्हें देखकर स्वास्थ्य टीम और स्कूली बच्चे और स्टाफ एक कमरे में बंद हो गए। करीब 30 मिनट तक सभी कमरे में बंद रहे। स्कूल कर्मचारियों ने धुआं करके किसी तरह से मधुमक्खियों को भगाया। जब मधुमक्खियां चली गई, तब सभी बाहर निकले।