बांदा। उच्च प्राथमिक विद्यालय, परसौली (कंपोजिट) में मिड-डे मील में कीड़े मिलने के प्रकरण में प्रधानाध्यापक दिरपाल के निलंबन के साथ सहायक अध्यापक और अनुदेशक पर भी कार्रवाई हुई है। सहायक अध्यापक राजेंद्र सोनी की एक साल की वेतन वृद्धि रोक दी गई। अनुदेशक राजीव पाटकर का एक दिन का मानदेय रोका गया है।
मंगलवार को विद्यालय में मिड डे मील (चावल) में सूंड़ी पाए जाने पर बच्चों ने हंगामा कर भोजन करने से मना कर दिया। अभिभावकों व प्रधान ने इसकी शिकायत बीएसए से की थी। बीएसए के निर्देश पर अगले दिन (बुधवार) को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जगत सिंह राजपूत ने पूरे प्रकरण की जांच कर शिकायत सही पाई थी।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक को निलंबित किए जाने की संस्तुति की थी। बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक को बीआरसी कमासिन से संबद्ध किया गया है। जांच खंड शिक्षाधिकारी बबेरू व महुआ को सौंपी है।