प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पॉलीटेक्निक प्रवक्ता परीक्षा की नई तिथि और हाईकोर्ट की एपीएस भर्ती परीक्षा की तिथि टकरा रही है। दोनों ही परीक्षाएं 22 दिसंबर को प्रस्तावित हैं। इससे प्रतियोगी छात्र परेशान हैं। उन्हें किसी एक परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। उनकी मांग है कि आयोग प्रवक्ता परीक्षा 22 दिसंबर को न कराकर दूसरी तिथि पर आयोजित करे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पॉलीटेक्निक प्रवक्ता परीक्षा की तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की थी, लेकिन इस दिन हाईकोर्ट की समीक्षा अधिकारी की परीक्षा थी। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने पॉलीटेक्निक प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 22 दिसंबर कर दी थी। अभ्यर्थियों के सामने अब नई समस्या खड़ी हो गई है। उसी दिन हाईकोर्ट की एपीएस भर्ती परीक्षा है। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर पॉलीटेक्निक प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
93