बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों में भारी कटौती।
👉अब 1 जुलाई के बजाय 16 जून से खुलेंगे परिषदीय स्कूल।
जबकि
केंद्रीय विद्यालय जो कि केंद्रीय सरकार के अंदर है वहा कुल 82 दिनों का अवकाश व सुविधा है।
40 ग्रीष्मावकाश
10 शरद अवकाश दशहरा
20 शीतकाल अवकाश
12 – प्रति माह 2nd saturday का
अवकाश
कुलयोग = 82
आप चाहें तो वेरीफाई भी कर सकते है। ये अवकाश शिक्षकों को भी मिलता है।
UP बेसिक में जून माह की गर्मी वाली 15 दिन की छुट्टियों को काटकर जनवरी में पहले दी गयी। सबके पेट मे मरोड़ होने लगा और ब्रेकिंग न्यूज़ बन गयी।