फिरोजाबाद । up basic shiksha parishad news
परिषदीय स्कूलों में आग से होने वाले हादसों पर शासन गंभीर है। शासन ने स्कूलों ने आग से बचाव के इंतजामों पर निर्देश दिए हैं। बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों में व्यवस्था कराएं। अगर कोई भी हादसा होता है तो वह जिम्मेदार होंगे।
स्कूलों में अग्निशमन यंत्रों की खरीद काफी पहले हुई थी। कुछ स्कूलों से अग्निशमन यंत्र गायब हो गए हैं तो कुछ ने अभी तक इनकी री-फिलिंग भी नहीं कराई है। शासन से आदेश आने के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि स्कूलों में अग्निशमन यंत्र के साथ रेत एवं पानी का भी इंतजाम कराएं। जहां पर अग्निशमन यंत्र क्रियाशील नहीं हैं, उन्हें क्रियाशील कराएं। स्कूल में अग्निशमन यंत्र न मिलने एवं क्रियाशील न पाए जाने पर कोई हादसा होता है तो बीईओ जिम्मेदार होंगे।