ज्ञानपुर। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग न करने और नोडल के साथ नकारात्मक रवैया अपनाने के आरोप में सदर तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को पांच बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही 12 को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रार प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम गत नवंबर से शुरु कराकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक पूरा कराने के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर, नोडल की तैनाती की गई है। पुनरीक्षण कार्यक्रम में असहयोगात्म रुख अपनाकर आंगनबाड़ी अनंती देवी बूथ भाग संख्या 306 प्राथमिक विद्यालय धनापुर, सुशीला मौर्या बूथ भाग संख्या 234 प्राथमिक विद्यालय मैलौना, सहायक अध्यापक सुरेशचंद्र पांडेय बूथ भाग संख्या 104 प्राथमिक विद्यालय बलीपुर, मोहनलाल बूथ भाग संख्या 123 प्राथमिक विद्यालय पूरेविश्वनाथ, गीता पाल बूथ भाग संख्या 276 मातासेवक माध्यमिक विद्यालय बैरीबीसा ने प्रपत्रों को प्राप्त करने के बाद भी जमा नहीं किया है
इनके खिलाफ निर्वाचन आयोग की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज को निर्देश दिया है। वहीं, बूथों पर अनुपस्थित रहने के आरोप में रोजगार सेवक नागेश कुमार शुक्ला, शिक्षामित्र संतोष कुमार, आंगनबाड़ी सुधा देवी, सहायक अध्यापक गीता पाल, आंगनबाड़ी मीनू गुप्ता, मधु श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक उमाशंकर केशरवानी, आंगनबाड़ी चंदादेवी, रोजगार सेवक महेश मौर्य, सहायक अध्यापक अंजू देवी, आंगनबाड़ी गीता देवी, अनुदेश राजेश कुमार बिंद के खिलाफ संबंधित विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कार्यवाही की संस्तुति की गई है।