कन्नौज: कस्तूरबा (बा) बालिका विद्यालयों का निरीक्षण तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। कमेटी में मजिस्ट्रेट, महिला सदस्य और बीईओ होंगे। इसके साथ सभी कस्तूरबा के पर्यवेक्षण के लिए एक बीईओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि बा बालिका विद्यालय की जांच कोई अधिकारी नहीं कर सकता है। इसके लिए शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में एक मजिस्ट्रेट और एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य है। एक सदस्य विभाग के बीईओ को बनाया गया है। इस कमेटी के बिना किसी भी कस्तूरबा बालिका विद्यालय की जांच नहीं की जाएगी। कमेटी के इन सदस्यों के अलावा कोई और इन विद्यालयों में जांच के लिए जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाले कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बीईओ इनका पर्यवेक्षण नहीं करेंगे। इन विद्यालयों के पर्यवेक्षण के लिए एक बीईओ का नामित किया गया है। बीईओ सभी पांचों विद्यालयों का पर्यवेक्षण करेंगे। जिले में कस्तूरबा बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र, अनौगी, मित्रसेनपुर, तालग्राम और छिबरामऊ में हैं।