सोनभद्र। नगर के कंपोजिट विद्यालय मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का सीडीओ डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 474 के सापेक्ष 187 बच्चे ही मौजूद मिले। अन्य खामियों पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। अन्य शिक्षकों का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रेरणा तालिका नहीं भरी गई थी। पंजीयन से बच्चों की संख्या आधे से भी कम होने पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को जिम्मेदार बताया। प्रधानाध्यापिका सुुमन तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। विद्यालय की शिक्षिका कुमकुम लता, गायत्री त्रिपाठी, उर्मिला कुमारी का भी वेतन रोकते हुए बिना उनकी अनुमति के वेतन आहरित न करने देने की बीएसए को हिदायत दी। विद्यालय में सफाई व्यवस्था संतोषजनक थी लेकिन बर्तन धोने के बाद पानी निकासी के लिए सोख्ता गड्ढा न होने पर बीएसए को इसके लिए समुचित कार्रवाई करने को कहा।
107