उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच दिसंबर को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के तीन केंद्र बदले हैं। गोरखपुर के दो और मिर्जापुर के एक केंद्र में संशोधन हुआ है। विश्व भारती इंटर कॉलेज एफसीआई रोड बरगदवा गोरखपुर के ब्लॉक ए के स्थान पर इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स बख्शीपुर गोरखपुर और ब्लॉक बी के स्थान पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज जाहिदाबाद गोरखनाथ गोरखपुर को सेंटर बनाया गया है। केबीपीजी कॉलेज मुसफ्फरगंज मिर्जापुर के स्थान पर पं. महादेव प्रसाद दुबे इंटर कॉलेज कोटवा चुनार रोड मोहनपुर मिर्जापुर को परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।
81