अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में चौकीदारों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से पहल की जा रही है। विद्यालयों में शरारती तत्वों से सुरक्षित रखने के लिए यह इंतजाम किया जा रहा है।
जिले में 2115 परिषदीय विद्यालय हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को रात में सुनसान पाकर चोर अपना कारनामा कर जाते हैं। एक महीने में दो बार दोदपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में चोरी हो चुकी है। टैबलेट, टीवी आदि सामान चोरी हो गए। प्रधानाध्यापिका दो बार थाना सिविल लाइंस में तहरीर भी दे चुकी हैं। इन विद्यालयोें में चौकीदार आउटसोर्सिंग के तहत तैनात किए जाएंगे। इस बाबत शासन स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
84
previous post