कंदवा /चहानियां: विकासखंड बरौनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बगाही पर सोमवार को स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत एडुलीडर्स ग्रुप द्वारा शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों को मतदाता जागरूकता के क्रम में आवश्यक जानकारी दी गई। स्वीप योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधि का कार्यक्रम कराया जा रहा है निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश निर्देश में क्रम में एडु लीडर्स ग्रुप कि निशा सिंह ने शिक्षिको को विविध प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, मेहंदी पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर कराने के बारे में बताया तो वहीं सचिन सिंह द्वारा वाद-विवाद एवं नुक्कड़ नाटक के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल, अरविंद सिंह योगेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
चहानिया : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी एडु लीडर्स ग्रुप को दी गई है। जनपद चंदौली में एडु लीडर्स ग्रुप की एडमिन सचिन सिंह व निशा सिंह द्वारा बीआरसी चहनिया पर शिक्षकों को जानकारी दी गई। निशा सिंह ने शिक्षिको को विविध प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, मेहंदी पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता कराकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने की बात कही। तो वहीं सचिन सिंह द्वारा वाद-विवाद एवं नुक्कड़ नाटक के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता बढ़ाना है। इस मौके पर नूतन सिंह, सुजीत सिंह, राम प्रकाश पटेल, प्रवीण कुमार, साबित पाल, सुमन पांडे, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे।